टोल विवाद के बाद खंभे से बांधकर पीटा, 4 गिरफ्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भारतीय सेना के जवान कपिल को टोल टैक्स विवाद के बाद बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 8-10 लोग जवान को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा का है। जवान कपिल, गोटका गांव (थाना सरुरपुर) का रहने वाला है और इस समय श्रीनगर में उसकी तैनाती है। वह छुट्टी बिताने के बाद रविवार रात ड्यूटी पर लौट रहा था। सोमवार सुबह उसकी श्रीनगर की फ्लाइट थी, इसलिए वह जल्दी दिल्ली पहुंचना चाहता था।
जाम की वजह से कपिल ने टोल स्टाफ से जल्दी निकलने की गुजारिश की और आर्मी कार्ड दिखाकर खुद को स्थानीय निवासी बताया। लेकिन टोल स्टाफ ने दोबारा टोल मांगा। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि सादे कपड़ों में मौजूद टोल कर्मियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और खंभे से बांध दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और जवान के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.