उत्तर प्रदेश

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान, बाबा रामदेव पर साधा निशाना

बलरामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योगगुरु बाबा रामदेव को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए उन्हें “काना” कह डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि “रामदेउवा, जिसके नाम पर कमा खा रहा है, वही रामदेव काना है, और उसके पतंजलि का इतिहास यहीं से शुरू होता है।”

यह बयान सामने आते ही सियासी हलकों में हलचल मच गई है। बाबा रामदेव पर की गई इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। समर्थक और विरोधी दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में इसे व्यक्तिगत टिप्पणी माना जा रहा है, वहीं कुछ लोग इसे चुनावी रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल बाबा रामदेव की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही उनकी तरफ से जवाब सामने आ सकता है।

Related Articles

Back to top button