राष्ट्रीय

संसद में गरजीं कंगना रनौत: राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्षी दलों के बर्ताव पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि विपक्ष इस बात से परेशान है कि देश लगातार तरक्की कर रहा है। उन्होंने संसद में बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन और चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को महज “तमाशा” करार दिया।

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई, फिर भी वे लगातार वोटरों का अपमान कर रहे हैं। कंगना ने कहा, “हमने देखा कि चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को किस तरह डांटा। उन्होंने वोटरों का अपमान किया और जिनका नाम लिया गया था, वे भी नाराज हैं। राहुल गांधी की बेइज्जती हो चुकी है और उनकी साख पर सवाल उठ चुके हैं।”

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनके सहयोगियों का रवैया बताता है कि यदि उन्हें सत्ता नहीं मिलती, तो वे देश में विकास कार्य रुकवाने की कोशिश करेंगे। उनके अनुसार, “इतनी कड़ी फटकार के बाद भी संसद में जो हंगामा किया गया, वह दिखाता है कि विपक्ष का मकसद सिर्फ अशांति फैलाना है। जब इन्हें सत्ता मिली थी, तब भ्रष्टाचार चरम पर था। अब जब देश प्रगति कर रहा है, तो यह लोग परेशान हो रहे हैं। जनता सब देख रही है और यही कारण है कि ये आगे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।”

Related Articles

Back to top button