लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर जहरीला पदार्थ खाकर पहुंच गए। सतबीर मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने दरबार में तैनात सुरक्षा कर्मियों को खुद बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की नीयत से जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसके बाद तत्काल उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।
सतबीर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका कहना है कि इसी उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।
मौके से पुलिस को एक शिकायत पत्र भी मिला है, जिसमें सतबीर ने लिखा है कि अप्रैल माह में विधायक ने एक कलश यात्रा निकाली थी, जिसका उद्देश्य सरकार गिराना था। सतबीर का दावा है कि उन्होंने इस साजिश को पहचान लिया और सोशल मीडिया पर खुलासा कर दिया। इसके बाद से वे विधायक के निशाने पर आ गए और लगातार दबाव व अत्याचार झेल रहे थे।
जनता दरबार में इस घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया। सीएम योगी के दरबार में आई इस बड़ी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि फौजी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.
								
															
			
			




