उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर चर्चा में आ गया। छात्र लंचबॉक्स में 315 बोर का तमंचा छिपाकर स्कूल पहुंचा और कक्षा के दौरान अपने शिक्षक गगन सिंह पर गोली चला दी। अचानक हुई इस घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। गोली शिक्षक के दाहिने कंधे में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र अपने घर की आलमारी से तमंचा निकालकर स्कूल लाया था। बुधवार दोपहर क्लास में पढ़ाई के दौरान उसने लंचबॉक्स से हथियार निकाला और शिक्षक पर निशाना साधकर फायर कर दिया। साथी छात्रों और शिक्षकों ने तत्काल घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया, वहीं पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया और हथियार भी बरामद कर लिया।
पूछताछ में छात्र ने कबूला कि उसने यह कदम गुस्से में उठाया। दरअसल, सोमवार को एक सवाल का सही जवाब देने के बावजूद शिक्षक गगन सिंह ने उसे थप्पड़ मार दिया था। इस बात से छात्र अपमानित महसूस कर रहा था और उसने बदला लेने की ठान ली। बुधवार सुबह वह घर से तमंचा लाकर स्कूल पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया।
घायल शिक्षक गगन सिंह पिछले 15 वर्षों से इस स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अपनी सख्त अनुशासनप्रिय छवि के लिए जाने जाते हैं। इस घटना ने जिलेभर के शिक्षकों को हिलाकर रख दिया है। कई स्कूलों ने विरोध जताते हुए छुट्टी घोषित कर दी, वहीं सीबीएसई से जुड़े अध्यापकों ने हड़ताल का ऐलान कर सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.





