राष्ट्रीय

सांबा में बस हादसा: एक तीर्थयात्री की मौत, 39 घायल

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बृहस्पतिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश से निकले तीर्थयात्रियों की बस जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर जटवाल क्षेत्र में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि बस का टायर फटने के कारण वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया और एक छोटे पुल से फिसलकर सड़क किनारे जा गिरा।

इस हादसे में 45 वर्षीय तीर्थयात्री इकबाल सिंह, निवासी अमरोहा (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 39 अन्य यात्री घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को पहले सांबा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से सात की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें विजयपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रेफर किया गया।

Related Articles

Back to top button