उत्तर प्रदेश

तत्कालीन नायब तहसीलदार व कानूनगो के खिलाफ केस दर्ज,जांच तेज

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला अंतर्गत भाटपार रानी थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध मामला सामने आया है।जहां दर्ज एक मुकदमे में तत्कालीन तहसीलदार व रजिस्टार कानूनगो पर संदिग्ध आदेश जारी करने के मामले की जांच तेज हो गई है। यह मामला संगीता देवी बनाम रमावती देवी का है, जिसमें तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने एक ही दिन में दो अलग-अलग आदेश जारी किए थे। इस संदिग्ध कार्रवाई की शिकायत अगस्त 2024 में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को मिली थी। उन्होंने ने जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया तथा साथ ही डीएम ने अपर जिला प्रशासन ने संबंधित साक्ष्य को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है।

मामले की मुख्य बातें:
मुकदमा दर्ज: 26 अगस्त 2024 को भाटपाररानी थाने में नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह और रजिस्टार कानूनगो अवधेश दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया।
जांच की प्रगति: विवेचक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह ने डीएम से न्यायालय के दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज मिलने के बाद जांच आगे बढ़ेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विभाग में हलचल: इस मामले की जांच तेज होने से राजस्व विभाग में हलचल मच गई है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button