सीतापुर में घास काटने गए युवक पर बाघ का हमला

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। महोली थाना क्षेत्र के नरनी गांव में शुक्रवार को घास काटने गए एक युवक को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रवि दीक्षित के रूप में हुई है, जो पशुओं के लिए चारा लेने खेत गया था।
परिजनों के अनुसार, रवि सुबह घर से खेत की ओर निकला था लेकिन शाम 7:30 बजे तक वापस नहीं लौटा। जब परिजन उसकी तलाश में निकले तो खेत में खून से लथपथ शव के अवशेष पड़े मिले। आसपास बाघ के पंजों और पगचिह्न के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। घटना की खबर गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि खेत-खलिहानों में बाघ के आने से लोग डर के साए में जी रहे हैं। इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार जंगली जानवरों की मौजूदगी देखी जा चुकी है, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस घटना के बाद जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों के गुस्से के चलते वनकर्मी वहां से निकल गए।
मामले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी के.एन. भार्गव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, नायब तहसीलदार ने भी जांच कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बाघ की तलाश के लिए टीम गठित की है।



