बिहार
पटना-नालंदा सीमा पर भीषण सड़क हादसा

बिहार के पटना जिले में शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ। पटना-नालंदा सीमा के शाहजहाँपुर में मिनी वैन और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें सात महिलाएं शामिल थीं। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मिनी वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।



