[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » डायरिया व वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण

डायरिया व वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण

जनता से सतर्क रहने की अपील
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम लखनऊ की टीम द्वारा जानकीपुरम विस्तार से0-7 लखनऊ में 225 घरों एवं जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-6,3 लखनऊ  में 260 घरों का निरीक्षण किया गया | क्षेत्र में डायरिया का कोई रोगी नहीं मिला| क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी किया गया। क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में है।
   वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही डायरिया एवं वेक्टर जनित रोग एवं अन्य संक्रामक रोगो के फैलने की संभावना बनी रहती है। जिन पर कुछ सामान्य क्रियाकलापों से प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम रखा जा सकता है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए डायरिया, वेक्टर जनित रोग एवं अन्य संक्रामक रोगो की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु जनसामान्य से निम्न दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की जाती है:-
1. खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोये। इसके अतिरिक्त भी दिन में कई बार साबुन से हाथ को धोये।
2. ताजा पके हुये भोजन का ही सेवन करे।
3. बांसी भोजन एवं कटे फल के सेवन से बचे।
4. बाहर खुले में रखे खाद्य सामग्री, कटे हुए फल आदि के सेवन से भी बचे।
5. पीने के पानी के प्रति विशेष सावधानी बरते।
6. पीने के पानी को 15-20 मिनट तक उबालने के बाद ठण्डा करके सेवन करे।
7. घर में किसी सदस्य में उल्टी-दस्त के लक्षण दिखायी देने पर ओ0आर0एस0 का घोल बनाकर तुरन्त देना शुरू करें तथा उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।
8. परिवार के वृद्धजनों एवं बच्चों का खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।
9. यदि घर से बाहर जा रहे हो तो पानी पीकर निकले एवं घर से साफ पीने का पानी साथ लेकर जाये।
वेक्टर जनित रोगो से बचाव हेतु क्या करें, क्या न करें “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा
मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
1. घर के आस-पास पानी जमा न होने दे।
2. पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें।
3. हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लायें।
4. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
5. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करे।
6. बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
स्वयं बचाव के उपाय
1. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे।
2. पूरी बांह के कपड़े पहनने।
3. मच्छर रोधी क्रीम लगायें।
4. बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे।
5. दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करे।
क्या न करे- 
1. घर मे या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे।
2. टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर मे न जमा होने दे और न ही घर के पास उन्हें फेके। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
3. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।
4. मौसमी बीमारियों से जुड़ी जानकारी, सहयोग एवं सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय लखनऊ कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2622080 संपर्क कर सकते हैं।
ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com