संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर करीब दो बजे एक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार,बनकटा थाना क्षेत्र के रतसिया निवासी गोविंद शर्मा अपने पुत्र अनुज शर्मा के साथ दो पहिया वाहन से विकास खंड कार्यालय जा रहे थे, तभी गजहड़वा मोड़ पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो पहिया वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अनुज शर्मा की मृत घोषित कर दिया,जबकि उसके पिता गोविंद शर्मा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से फरार चालक की तलाश जारी है।





