संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स, देवरिया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात्रि में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के साथ हुई मारपीट घटना के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किन्नरों के गैंग को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही पुलिस किन्नर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही थी। लगातार दबिश के बाद आखिरकार सभी आरोपित किन्नरों को हिरासत मे ले लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से रेलवे पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की रात्रि में किन्नरों ने आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक पर लाठी – डंडों से हमला कर दिया था। यह घटना ट्रेन चेकिंग के दौरान हुई थी जब निरीक्षक अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। हमले के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि निरीक्षक को अपनी जान बचा कर भागना पड़ा था। स्टेशन पर मौजूद वेंडरों और यात्रियों ने किसी तरह बीच बचाव कर प्रभारी निरीक्षक की जान बचाई थी।
ट्रेन की चेकिंग के दौरान यात्रियों ने शिकायत की थी कि रात में किन्नर आम आदमी और यात्रियों को परेशान कर रहे हैंऔर जबरदस्ती पैसे वसूल रहे है। इस पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आस मोहम्मद ने किन्नरों को यात्रियों को परेशान न करने और प्लेटफॉर्म पर उत्पीड़न से बाज आने की चेतावनी दी थी। इसी बात से नाराज़ होकर वहां मौजूद किन्नर उनसे उलझ गए और देखते ही देखते कई और किन्नर मौके पर पहुंच गए।
स्थिति बिगड़ते ही किन्नरों ने लाठी-डंडों से आरपीएफ प्रभारी पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ाकर पीटा। अचानक हुए हमले से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।





