संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स, देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा सोनू घाट-महुआनी मार्ग पर हुआ, जब चार युवक एक बाइक पर सवार होकर बारीपुर हनुमान मंदिर दर्शन करने गए हुए थे और वहां से घर वापस लौट रहे थे।तभी घाटेला गाजी गांव के पास सड़क पर अचानक एक आवारा पशु आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर कला गांव के रहने वाले निशांत शर्मा (22)की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निशांत के तीनों साथी अरुण उर्फ गुड्डू चौहान (20), मोहित यादव (14), और विपिन चौहान (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उन्हें गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर अवारा जानवरों को नियंत्रित करने की मांग की है। आवारा पशुओं के चलते आएदिन सड़क दुर्घटनाये होती रहती है।





