[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » जिला पंचायतें तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करें

जिला पंचायतें तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करें

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायतीराज निदेशालय लोहिया भवन में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर पंचायतीराज एवं अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ बोर्ड हज ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में वर्षा जल संचयन, पेयजल एवं स्वच्छता पर संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, पेयजल एवं भू-गर्भ जल आदि के कार्यों का सम्पादन किया जाना नितान्त आवश्यक है। जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि पेयजल के सम्बन्ध में जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य कराये जा रहे है, जिस कारण जिला पंचायतों को इस धनराशि के अन्तर्गत अन्य कार्य कराये जाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों को सीमित धनराशि प्राप्त होती है, जिसके कारण स्वच्छता के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों के स्तर से अधिकांश कार्य कराये जाने सम्भव नहीं हो पाते हैं। ऐसी परिस्थिति में उचित होगा कि जिला पंचायतें भी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से सम्बन्धित नाला-नाली का निर्माण कार्य, आर०आर०सी० सेन्टर का निर्माण कार्य, वेस्ट स्टैबलाईजेशन प्लांट आदि को अपनी कार्य योजना में प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित करें।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भू-गर्भ जल का स्तर कम हो रहा है, अतः इस दिशा में भी जिला पंचायतों को कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला पंचायतें अपनी कार्य योजना में विभिन्न तालाबों को चिन्हित कर उन्हें अमृत सरोवर के रूप में विकसित करें तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग से सम्बन्धित कार्यों को भी अपनी कार्य योजना में प्राथमिकता प्रदान करें। मा0 मंत्री जी पंचायतीराज विभाग के समस्त अधिकारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करने के निर्देश दिए। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि आप सभी इस दिशा में पूर्ण मनोयोग तथा दक्षता से सौपे गये समस्त शासकीय दायित्वों का गुणवत्ता निर्वहन करें, जिससे आम जन मानस में जिला पंचायतों के कार्यों के प्रति विश्वास में बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर प्रमुख सचिव अनिल कुमार, निदेशक पंचायतीराज अमित कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com