निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महान गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हजारिका जी का जीवन और संगीत लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम में हुआ था। उन्होंने शुरुआत असमिया भाषा में गाकर की और बाद में हिंदी फिल्मों में भी अपनी अमर आवाज़ से पहचान बनाई।प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: “भूपेन हजारिका जी को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। उनके जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत के अवसर पर, उनके जीवन और संगीत से लाखों लोग कैसे प्रेरित हुए हैं, इस पर मैंने अपने विचार व्यक्त किए हैं।” असम सरकार और विभिन्न संगठनों ने सोमवार से शुरू हुए भूपेन हजारिका जन्मशती समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में बोबीता शर्मा द्वारा निर्देशित 65 मिनट की डॉक्यूमेंट्री ‘भूपेन दा अनकट’ रिलीज की गई, जिसमें उनके जीवन की झलकियां दिखाई गई हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि भूपेन दा का जीवन, संघर्ष और भारत के प्रति उनका प्रेम सभी के लिए प्रेरणादायी है। सरमा ने कहा कि “हमारे प्रिय भूपेन दा का जीवन अपने आप में एक मिसाल है और वह हम सबके लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।”
