निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम,ए.वी.एस.एम,वी.एस.एम, (से.नि.) की अध्यक्षता में आज 9 सितम्बर 2025 को प्रदेश के 34 भूकंप आपदा के प्रति संवेदनशील जनपदों में आयोजित होने वाले टेबलटॉप एक्सरसाइज एवं मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों पर विभिन्न विभागों व हितधारकों के साथ चर्चा हेतु ओरियंटेशन एण्ड कोऑर्डिनेशन कान्फ्रेंस प्राधिकरण सभागार में आहूत की गई।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सभी स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए बताया कि टेबल टॉप अभ्यास का मुख्य उद्देश्य सभी स्टेकहोल्डर्स को प्रदेश में भूकम्प, केमिकल हैज़र्ड एवं अग्नि दुर्घटना के जोखिम, संवेदनशीलता और इसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है, जिससे ऐसी आपदा के दौरान सभी विभाग आपसी समन्वय से प्रतिक्रिया करने में सक्षम रहें। भूकम्प आपदा के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य का एक बड़ा हिस्सा जोन 03 और 04 के अंतर्गत आता है।
बैठक में राज्य स्तरीय भूकंप के प्रति HVRCA (जोखिम, संवेदनशीलता और क्षमता का आकलन) पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। वरिष्ठ सलाहकार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 34 जनपद भूकम्प आपदा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि भूकंप एक ऐसी आपदा है, जिसकी कोई प्रारंभिक चेतावनी नहीं है, परंतु ऐसी परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखना होगा। इस आपदा के कारण विभिन्न दुर्घटनाएं भी होती हैं जैसे-अग्नि दुर्घटना, कारखानों में केमिकल की घटना इत्यादि जिनका प्रभाव भी सभी लोगों पर पड़ता है।
इसके साथ ही टेबलटॉक एवं मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा, भौतिक संचालन, जनपदों एवं विभिन्न हितधारकों की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ स्पष्ट की गईं।
आगामी 16 सितम्बर 2025 को पश्चिम उ0 प्र0 सब एरिया, मेरठ कैंटसे टेबलटॉक एक्सरसाइज़ एवं 19 सितम्बर 2025 को सभी 34 भूकंप आपदा के प्रति संवेदनशील जनपदों में स्कूल, अस्पताल, फैक्ट्री, रेलवे क्षेत्र, शासकीय भवन एवं शॉपिंग मॉल अन्य स्थानों पर मॉक एक्सरसाइज़ का प्रशिक्षण किया जाएगा। बैठक में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, अग्निशमन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कारखाना एवं श्रमायुक्त तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्राधिकरण सभागार से तथा पश्चिम यू०पी० सब एरिया, भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहें। 34 भूकंप आपदा के प्रति संवेदनशील जनपदों के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा जनपद के अन्य स्टेकहोल्डर आनलाइन माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंस में जुड़े रहे। बैठक की कार्यवाही एवं समन्वय कर्नल संदीप मेहरोत्रा, वरिष्ठ सलाहकार ने किया।
