एंटी करप्शन टीम की ने बीआरसी अनुचर को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा
निश्चय टाइम्स देवरिया। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद भी सुधार नहीं हो पा रहा है। काम के एवज में जरूरतमंदों से रूपए ऐंठे जा रहे हैं। ऐसा ही मामला यूपी के देवरिया जिले में आया है जहां एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भटनी बीआरसी से संबद्ध अनुचर प्रदीप मिश्र को मंगलवार शाम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अनुचर पर आरोप है कि वह एक विद्यालय की स्थायी मान्यता के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। विद्यालय प्रबंधक विकास चौरसिया ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए अनुचर को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पौनार गांव निवासी विकास चौरसिया भटनी उपनगर के नूरीगंज मोहल्ले में एक विद्यालय संचालित कराते हैं। उन्होंने विद्यालय की स्थाई मान्यता के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद बीईओ भटनी द्वारा जांच भी कर ली गई थी। विद्यालय को स्थाई मान्यता देने के लिए 50 हजार रुपए की मांग बीआरसी से सम्बद्ध अनुचर प्रदीप कुमार मिश्र निवासी गांव डेमुसा, थाना भटनी के द्वारा की जाने लगी। परेशान होकर विकास ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से कर दी थी।योजना के तहत मंगलवार शाम करीबन पांच बजे भटनी उपनगर के 116 नंबर रेलवे क्रासिंग ढालें के समीप एक मिठाई की दुकान में बुलाया और जैसे ही विकास ने 25 हजार रुपए प्रदीप को दिया, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने प्रदीप कुमार मिश्र को रंगेहाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर थाने ले गई। इस कार्रवाई के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी देवरिया में कानूनगो को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
