निश्चय टाइम्स, लखनऊ। लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश मुख्यालय के बाहर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। युवक की जेब से पेट्रोल की बोतल भी बरामद हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। पुलिस ने कंबल की मदद से आग बुझाई और युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। लखनऊ पुलिस के अनुसार झुलसे व्यक्ति की पहचान योगेंद्र उर्फ बॉबी (48), निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। वह अपने भाई गुड्डू और गांव की एक महिला के साथ लखनऊ आया था। विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।
योगेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसके मोहल्ले के कुछ लोग—दानिश, वसीम, नाजिम पुत्रगण शमीम अहमद और मास्टर—सट्टेबाजी का काम करते हैं। उन्होंने उससे करीब छह लाख रुपये लिए थे और रकम मांगने पर उसे गालियां देकर अपमानित किया। इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने अलीगढ़ पुलिस से भी संपर्क साधा है। गौरतलब है कि राजधानी में आत्मदाह के प्रयास का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में नोएडा की एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसे मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। न्याय न मिलने से निराश होकर महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी बात भी साझा की थी। इसी तरह पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जो प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़े करते हैं।
