निश्चय टाइम्स, डेस्क। एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से हो चुका है और अब तक कुल पाँच मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही ग्रुप-ए और ग्रुप-बी दोनों में टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रोमांच चरम पर है। ग्रुप-ए में भारतीय टीम ने धमाकेदार आगाज़ किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 10 सितंबर को दुबई में खेले गए अपने पहले मैच में यूएई को मात्र 57 रनों पर समेट दिया और लक्ष्य को महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत ने भारत को पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष स्थान दिलाया, उनका नेट रनरेट +10.483 है। पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से हराया और +4.650 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच, ओमान तीसरे और यूएई चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
ग्रुप-बी की बात करें तो अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 की दौड़ में मजबूत पकड़ बनाई है। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 94 रनों से मात दी और +4.70 नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर है। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दूसरे स्थान पर जगह बनाई है, उनका नेट रनरेट +2.595 है। बांग्लादेश फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन नकारात्मक नेट रनरेट (-0.650) के कारण उनकी राह मुश्किल नज़र आ रही है। हांगकांग की स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का नतीजा सुपर-4 की तस्वीर काफी हद तक साफ कर देगा।
