निश्चय टाइम्स, डेस्क। देवरिया जनपद में हाल के दिनों में दबंगई और हिंसक घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम जनता में दहशत का माहौल है। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सीसी रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने का है। रविवार देर शाम चार युवक दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पास में लगी चाट-नाश्ते की दुकान में घुसकर कहासुनी के बाद जमकर मारपीट करने लगे। अचानक हुई इस वारदात से सड़क पर भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया और उसके हाथ बांधकर पुलिस को सूचना दी, जबकि तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि झगड़े के दौरान युवकों ने हथियार भी लहराए थे। गौरतलब है कि यह एक हफ्ते के भीतर चौथी ऐसी घटना है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर कोतवाली पुलिस अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और उसकी मदद से फरार साथियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
