निश्चय टाइम्स, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा, ‘नमो युवा रन’ मैराथन लखनऊ में आज बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। यह सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि युवाओं को ‘फिट इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘नशा मुक्त भारत’ जैसे राष्ट्रीय संकल्पों से जोड़ने का महत्वपूर्ण मंच थी।
सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं के जोश की सराहना करते हुए उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। लखनऊ के प्रतिष्ठित मार्गों से होकर गुजरी इस दौड़ में हजारों छात्रों, सामाजिक संगठन, खिलाड़ी और आम नागरिक शामिल हुए। रास्ते में लोग अपने घरों और सड़कों से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते दिखे। इस मैराथन का आयोजन केवल लखनऊ तक सीमित नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में एक साथ हुआ, जिससे राज्य स्तर पर स्वस्थ जीवनशैली और नशा मुक्ति जैसे संदेश का व्यापक प्रचार हुआ।
