उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की घटना।
बुर्का पहन कर प्रेमिका से मिलने पहुंचा।
लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।
संजय मिश्र।
निश्चय टाइम्स देवरिया। दीदार से पहले ही क्या हुआ दिल का,क्या होगा जो उलटेगे वो रुख से नकाब आखिर। ये शायरी तो अपने जरूर सुनी होगी। यूपी के देवरिया जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है। आशिकी का भूत एक युवक के सिर पर ऐसा सवार हुआ कि वह प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन कर मिलने पहुंच गया।
यूपी के देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर पहुंच गया, लेकिन लोगों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पकड़ लिया गया। लोगों ने उसका बुर्का उतरवाकर जांच की और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रेमिका को भी थाने बुलाएगी ताकि मामले की पूरी जांच हो सके।
“दीदार से पहले ही क्या हुआ दिल का, क्या होगा जो उलटेगे वो रुख से नकाब आखिर।”
ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं, जो प्रेम और उसके अनोखे तरीकों की कहानियां बयां करते हैं। देवरिया पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई और जांच की उम्मीद है।
