निश्चय टाइम्स, गोंडा। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी बदलावों के प्रचार-प्रसार को लेकर ब्लॉक परिसर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता भवानी भीख शुक्ल कर रहे थे। इसी दौरान कटरा बाजार से विधायक बावन सिंह अपने पुत्र मोनू सिंह और समर्थकों संग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में नारेबाजी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक टकराव में बदल गई।
दोनों पक्षों के समर्थकों ने लाठी-डंडों, हाकी और पथरों से हमला शुरू कर दिया। झगड़े में प्रमुख के दोनों पुत्र, कई समर्थक, विधायक के लोग और बीच-बचाव कर रहे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। करीब दो घंटे तक चले बवाल के बाद पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को काबू में किया। सूत्रों के अनुसार बैठक सभागार में होनी थी, लेकिन बिजली न होने से बैठक बाहर आयोजित की गई। इसी बीच विधायक समर्थकों ने ताला बंद होने की शिकायत की, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।
झगड़े में ब्लॉक प्रमुख का पुत्र, आरएसएस नगर कार्यवाह विष्णु भगवान, क्राइम इंस्पेक्टर रमाशंकर राय समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। विधायक पक्ष ने इंस्पेक्टर राय पर पक्षपात के आरोप भी लगाए हैं। फिलहाल दोनों पक्ष आमने-सामने धरने पर बैठे हैं। अभी तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन तहरीर पड़ने की संभावना है। देर शाम एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे और शांति बहाल करने की कोशिश की।
