संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक 13 वर्षीय युवक की नदी में नहाते समय डूब जाने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार,युवक आदित्य चौरसिया पुत्र धर्मेंद्र चौरसिया ग्राम बरसात थाना भटनी का रहने वाला है।वह जलपा मंदिर के पास नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई है। घंटों बीत जाने के बावजूद अब तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है।बड़ी संख्या में स्थानीय और गांव के लोगो की भीड़ घटना स्थल पर इक्कठी हो गई है । स्थानीय और पुलिस प्रशासन खोजबीन कार्य में जुटी हुई है।पानी में खोजने वाली टीम लगातार प्रयास कर रही है। वहीं इस खबर ने पूरे गांव का माहौल गमगीन बना दिया है ।
