जनपद में 17 सितम्बर से सशक्त नारी स्वस्थ परिवार अभियान चल रहा है जो कि दो अक्टूबर तक चलेगा | इसी क्रम में बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) चिनहट पर वृहद् स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ जिसका उद्घाटन श्री योगेश शुक्ला, विधायक बक्शी का तालाब द्वारा किया गया |
शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए इस अभियान के योजना का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाना, उनकी उपलब्धता तथा पहुँच सुनिश्चित करना | इस अभियान के तहत, इसके नाम के अनुरूप महिलाओं को केंद्र में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य और पोषण को महत्व दिया जा रहा है | इसलिए पोषण अभियान के साथ इसे शुरू किया गया है | जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ, आईसीडीएस व अन्य विभाग भी सहयोग कर रहे हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि अभियान के तहत सभी शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे हैं | जिनमें प्रसवपूर्व जांचें, महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण के साथ ही परिवार नियोजन और पोषण सम्बन्धी सलाह दी जा रही है | टीबी व गैर संचारी रोगों जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप की भी स्क्रीनिंग की जा रही है | साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही हैं |
इस अवसर पर 401 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया | जिसमे 105 एएनसी, दो आकस्मिक तथा दो सामान्य प्रसव हुए व पांच आयुष्मान कार्ड बने |
स्वास्थ्य शिविर में लोकबन्धु राजनारायण चिकित्सालय के नाक, कान गला एवं नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं |
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद चिनहट प्रथम अरुण कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कुमार पांडे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. ज्योति कामले, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नितेश कुमार सिंह चीफ फार्मासिस्ट दिनेश पांडे तथा सीएचसी के अन्य अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद रहे |
