उत्तर प्रदेश

श्रावस्ती में सीएम योगी का बड़ा बयान

श्रावस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को श्रावस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने 510 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें 236 करोड़ की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और 274 करोड़ की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा। इस मौके पर उन्होंने 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित किया और पर्यटन विभाग को सभी मंदिरों में अखंड रामायण पाठ कराने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बरेली में हुए बवाल पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश में शांति रास नहीं आती। जब हिंदू पर्व आते हैं तो इन्हें असहजता होती है और अराजकता फैलाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में बुतपरस्ती का विरोध किया जाता है, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है। यह सब शारदीय नवरात्र के दौरान अव्यवस्था फैलाने की साजिश है, लेकिन इन्हें नहीं पता कि मां भगवती नवरात्र में चंड-मुंड का नाश करती हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि सनातनी समाज अपने त्योहारों पर एकजुट होकर उत्सव मनाता है और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करता। लेकिन कुछ अराजकतत्व त्योहारों को निशाना बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम ने कहा, “अगर कोई सड़क पर प्रदर्शन करेगा और महिलाओं-बच्चों को आगे कर कायरता दिखाएगा, तो उसे मंच से ही चेतावनी देता हूं कि बख्शा नहीं जाएगा।”

योगी आदित्यनाथ का यह बयान साफ संकेत देता है कि सरकार हिंदू पर्वों के दौरान होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button