गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर के आवासीय भवन में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम योगी ने दोनों विभूतियों के राष्ट्रहित में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार उनके सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रही है।
सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा की ताकत से न केवल भारत को आज़ादी दिलाई, बल्कि पूरी दुनिया को एक नया संदेश दिया। उन्होंने स्वदेशी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बापू का यह विचार आज भी प्रासंगिक है। पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी आज भारत की पहचान बन रहा है। उत्तर प्रदेश की ओडीओपी योजना इसी दिशा में बड़ी सफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि चिप से लेकर शिप तक भारत आत्मनिर्भर हो रहा है।
सीएम योगी ने प्रदेश में स्वदेशी को प्रोत्साहित करने के लिए दीपावली से पूर्व हर जिले में स्वदेशी मेले के आयोजन और खादी वस्तुओं पर 25% छूट की घोषणा की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे दीपावली पर उपहार के रूप में खादी व स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, ताकि कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन मिले और आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता बेहद प्रिय थी और पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन से इसे भारत का ब्रांड बना दिया है। अब तक 12 करोड़ शौचालय बन चुके हैं, जिससे नारी गरिमा को सम्मान और बीमारियों से बचाव हुआ है।
लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर भारत की कृषि आत्मनिर्भरता और सेना की ताकत दोनों को नया आयाम दिया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में मिली विजय ने पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास कराया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में सीएम योगी ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व व त्योहार हमारी एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं।
