बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रहे रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। 2 अक्टूबर को बोनी कपूर के मुंबई स्थित घर पर यह रस्म पूरी हुई। इस खास मौके पर परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की। पारंपरिक अंदाज़ में मनाई गई यह एक गुजराती “गोर धना” सेरेमनी थी, जो सगाई जैसी ही होती है।
सगाई के बाद अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस खुशी के मौके पर उन्हें अपनी मां मोना शौरी कपूर की और भी ज्यादा याद आ रही है। अर्जुन ने लिखा, “अब लगता है कि तुम जल्द ही अपनी राह पर चल पड़ोगी, यह सोचकर मन थोड़ा भारी है, लेकिन यह जानकर सुकून भी है कि तुम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहोगी जो तुम्हें हमेशा मुस्कुराता देखना चाहता है। मुझे अब मां की बहुत याद आ रही है। मुझे यकीन है कि वो ऊपर से तुम्हारे इस नए सफर को आशीर्वाद दे रही हैं।”
अर्जुन ने आगे अपने जीजा रोहन ठक्कर का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, “मेरी पार्टनर इन क्राइम अब बड़ी हो गई है। इस नए अध्याय की शुरुआत के लिए आप दोनों को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। परिवार में स्वागत है रोहन।”
अंशुला और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी। अंशुला ने बताया था कि उनकी बातचीत रात 1:15 बजे शुरू हुई थी और सुबह 6 बजे तक चलती रही। तीन साल बाद, रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज किया। अब दोनों अपने नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसे लेकर परिवार और फैंस बेहद खुश हैं।
