कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की वापसी हो गई है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिससे मौसम में ठंडक और उमस दोनों का असर देखने को मिल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार, 6 अक्टूबर को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, तेज़ हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी आशंका है।
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, अमरोहा, हापुड़, रामपुर, संभल, बागपत, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, इटावा और बदायूं जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों में तेज़ गरज और हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है।
वहीं, लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी और उन्नाव में हल्के बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। इन इलाकों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन हवा में नमी बढ़ी रहेगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों — वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, आजमगढ़, मऊ और बलिया — में आज धूप खिली रहेगी। दिन के समय तेज़ धूप और शाम को हल्की ठंडक महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है, जो अगले दो दिनों तक प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है।
