मुदिवाली पर हर घर में दीया जलाने का आह्वान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य समाज को जोड़ना है, जबकि विपक्षी दल समाज को बांटने का काम करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने सफाई कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इस दिवाली हर सफाई कर्मचारी और हर गरीब के घर में एक दीपक जले। उनका समर्पण समाज के लिए प्रेरणादायक है, और हमारा दायित्व है कि हम उनके साथ खड़े रहें।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मियों के हित में निरंतर कदम उठा रही है और अब तक 33,000 से अधिक जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा चुका है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई कर्मचारी केवल कार्यकर्ता नहीं, बल्कि “स्वच्छता के आधार स्तंभ” हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग दूसरों के स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, परंतु अपनी सेहत की अक्सर अनदेखी कर देते हैं। इसी कारण सरकार ने 7 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि उन्हें विश्राम मिल सके।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि सभी सफाई कर्मचारियों को 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा देने वाले ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही, आने वाले समय में उनके खातों में 16,000 से 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे स्थानांतरित की जाएगी।
योगी ने कहा कि सफाई कर्मियों का योगदान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को साकार करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज से अपील की कि हर व्यक्ति अपने आस-पास की सफाई में योगदान दे ताकि “स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध उत्तर प्रदेश” का निर्माण हो सके।
