लोकगायिका मैथिली ठाकुर का राजनीति में कदम संभव

बोलीं – “मिला मौका तो जरूर लड़ूंगी चुनाव”
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर के राजनीति में कदम रखने की चर्चा जोरों पर है। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं और मजबूत मानी जा रही हैं।
मैथिली ठाकुर ने इस विषय पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है, तो वे इसे अवश्य स्वीकार करेंगी। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर मुझे टिकट मिलता है, तो मैं अपने क्षेत्र से ही शुरुआत करना चाहूंगी। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने गृह राज्य की जनता के लिए काम करूं।”
उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में बिहार दौरे के दौरान उनकी मुलाकात बीजेपी नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से हुई थी, जिसमें राज्य के विकास और वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मैथिली ने कहा, “मैं अपने गांव और लोगों से गहरा जुड़ाव महसूस करती हूं। अगर मुझे वहां से शुरुआत करने का मौका मिले तो यह मेरे लिए सीखने और जनता से जुड़ने का अवसर होगा। देश के विकास के लिए मैं जहां भी योगदान दे पाऊं, जरूर देना चाहूंगी।”
बताया जा रहा है कि मैथिली ठाकुर दरभंगा जिले की अलीनगर या बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। 25 वर्षीय मैथिली की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है, विशेषकर युवाओं में वे काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अगर वे बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरती हैं, तो वह पार्टी के लिए एक प्रभावशाली चेहरा साबित हो सकती हैं।



