निश्चय टाइम्स, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में 9 अक्टूबर 2025 को होने वाली ”महासंकल्प रैली” के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। बिहार में हाल ही में चुनाव की घोषणा और उत्तर प्रदेश में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह रैली बसपा का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है।
2007 में इसी रमाबाई आंबेडकर मैदान स्थित ”श्रीकांशीराम स्मारक स्थल” पर हुई महासंकल्प रैली के बाद बसपा ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। पार्टी कार्यकर्ताओं का सवाल है कि क्या यूपी में बसपा एक बार फिर से वह करिश्मा दोहरा पाएगी। पार्टी ने यूपी के सभी जिलों से लगभग 5 लाख कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचाने की योजना बनाई है। कार्यकर्ता ”9 अक्टूबर को लखनऊ चलो” के नारे के साथ पूरे प्रदेश में यह संदेश आम कर रहे हैं। रमाबाई आंबेडकर मैदान में प्रमुख मंच बन चुका है और वरिष्ठ नेता तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं।
पार्टी के मुताबिक, महासंकल्प रैली में सुप्रीमो मायावती, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कमिश्नर-एलडीए और स्मारक समिति के अधिकारी सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं के रहने और आयोजन को सुचारू बनाने के लिए लगभग 1000 सदस्यीय टीम गठित की गई है। बसपा की यह महासंकल्प रैली न केवल शक्ति प्रदर्शन है बल्कि यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद भी मानी जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा, विश्वनाथ पाल, रामऔतार मित्तल, मुनकाद अली और शिरीश जाटव सहित अन्य नेता रैली की सफलता सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
