[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण अग्निकांड

जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण अग्निकांड

गैस सिलेंडर ट्रक में विस्फोट से मचा हड़कंप

जयपुर-अजमेर हाइवे मंगलवार रात एक भयानक अग्निकांड का गवाह बना, जब दूदू के पास सांवरदा इलाके में गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। इस भयावह हादसे का पूरा मंजर CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें कुछ ही सेकंडों में ट्रक लपटों में घिरता दिख रहा है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार, LPG सिलेंडरों से भरा ट्रक सड़क किनारे एक अवैध कट से मुड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पलभर में ज़ोरदार धमाका हुआ और ट्रक आग के गोले में बदल गया। ट्रक में रखे सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे और देखते ही देखते पूरा इलाका धमाकों की आवाज़ से गूंज उठा।

बताया जा रहा है कि करीब 200 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ, जिनकी आवाज़ें 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गईं। आग इतनी भयंकर थी कि पास के खेतों और होटलों में भी सिलेंडर के टुकड़े जा गिरे। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोग जान बचाने के लिए सड़क के दोनों ओर भाग रहे हैं और आस-पास के होटल आग की लाल लपटों से चमक उठे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, लेकिन आग पर काबू पाने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस दौरान पाँच वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका केवल कंकाल ही बरामद हुआ है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। राहत की बात यह रही कि अधिकांश लोग समय रहते बच निकले, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में कुल 330 सिलेंडर थे, जिनमें से करीब 200 सिलेंडर फट गए, बाकी खेतों में बिखर गए। प्रशासन ने तुरंत सड़क को बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट किया और आसपास के होटलों को खाली कराया।

गौरतलब है कि ठीक 10 महीने पहले इसी जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा अग्निकांड हुआ था, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। बीती रात का यह हादसा उसी त्रासदी की याद ताज़ा कर गया। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com