बांदा: दीपावली से पहले बांदा पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैरकानूनी पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, तैयार व अधबने पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई त्योहार के दौरान सुरक्षा और हादसों की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने जानकारी दी कि मंगलवार देर रात (7 अक्टूबर) थाना कोतवाली देहात पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुरेह में एक खेत के कमरे में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और मौके पर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम निवासी अवधेश वर्मा और खुरहंड निवासी मोनू सेन को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को तैयार पटाखे, अधबनी आतिशबाजी सामग्री, बारूद, रासायनिक विस्फोटक पदार्थ, कागज, फ्यूज वायर, प्लास्टिक के खोल और अन्य निर्माण उपकरण मिले।
सीओ मेविस टॉक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे दीपावली से पहले बाजारों में अवैध रूप से पटाखे बेचने की तैयारी कर रहे थे। आरोपी लंबे समय से छिपकर पटाखा निर्माण और सप्लाई का काम कर रहे थे, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा था बल्कि आसपास के क्षेत्र में बड़ा विस्फोटक खतरा भी बना हुआ था। पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद सभी विस्फोटक सामग्री को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों को कच्चा माल कहां से मिलता था और इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दीपावली से पहले ऐसे अवैध कारखानों पर कार्रवाई और सघन निगरानी जारी रहेगी ताकि पटाखा निर्माण से होने वाले संभावित हादसों और जनहानि को रोका जा सके।
