एसीपी हटाए गए – छह पुलिसकर्मी निलंबित, 12 गिरफ्तार
कानपुर के बिसातखाना बाजार में बुधवार शाम हुए जोरदार धमाके के बाद शहर में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। जांच में ढिलाई और सुरक्षा व्यवस्था में कमी के चलते एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार को पद से हटा दिया गया है, जबकि मूलगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस पर गिरी गाज
पुलिस कमिश्नर ने घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस की निगरानी और कार्रवाई को लेकर असंतोष जताया। जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें उपनिरीक्षक रोहित तोमर, हेड कांस्टेबल इमामुलहक, कांस्टेबल ब्रह्मानंद, कांस्टेबल चेतन कुमार, और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत की गई है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।
धमाके से बाजार में मचा हड़कंप
यह घटना बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे की है, जब मूलगंज थाना क्षेत्र के बिसातखाना बाजार में दुकानों के बाहर खड़ी एक स्कूटी में अचानक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज़ था कि लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट से आसपास की कई दुकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इस घटना में आठ लोग घायल हुए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर रूप से घायलों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया।
12 संदिग्ध हिरासत में
धमाके के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एटीएस की टीम को भी लखनऊ से बुलाया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का हाथ तो नहीं। देर रात तक चले छापों के दौरान दुकान संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
चोरी की स्कूटी में हुआ धमाका
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाके में शामिल स्कूटी अश्वनी नामक व्यक्ति की थी, जो मौके पर घायल हुआ है। दूसरी स्कूटी बृजेंद्र रस्तोगी के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो 31 मार्च 2023 को चोरी हो गई थी। पुलिस इस चोरी की स्कूटी के तारों को सुलझाने और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह वाहन विस्फोट की जगह तक कैसे पहुंचा।
पटाखों से हुआ धमाका होने का अंदेशा
हालांकि जांच अभी जारी है, लेकिन शुरुआती फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह संकेत मिला है कि धमाका कोई उच्च विस्फोटक नहीं बल्कि पटाखों या ज्वलनशील रासायनिक पदार्थों से हुआ हो सकता है।
घटना स्थल पर महापौर प्रमिला पांडेय, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार, और डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
