संजय मिश्र। निश्चय टाइम्स देवरिया।
यूपी के देवरिया जिला अंतर्गत एकौना थाना क्षेत्र के एकौना गांव में रामलीला के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने राम परिवार बने पात्रों पर हमला कर दिया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी संजीव सुमन ने एसएचओ एकौना उमेश वाजपेयी को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार , एकौना गांव में रामलीला का मंचन किया गया था। बृहस्पतिवार शाम को रामलीला समाप्ति के बाद राम दरबार को गांव में घुमाने की परंपरा रही है। गांव में जब राम दरबार को घुमाया जा रहा था।इसी बीच गांव के कुछ मनबढ़ लोगों ने राम परिवार की भूमिका निभा रहे युवकों पर हमला बोला दिया और जमकर मारपीट की गई। मारपीट में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे युवकों का सिर फट गया। वे बुरी तरह घायल हो गए।जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए।गुस्साए लोगों ने थाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं अन्य अधिकारीयों ने लोगों को किसी तरह समझाबुझा कर शांत कराया । साथ ही कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद लोग शांत हो सके। वही लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष उमेश वाचपेयी एवं उप निरीक्षक शिववचन को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है।
