[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » बालिकाओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास की दिशा में सशक्त कदम

बालिकाओं के स्वास्थ्य और आत्मविश्वास की दिशा में सशक्त कदम

मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह (3 से 11 अक्टूबर) थीम पर उत्तर प्रदेश के सभी महिला / बाल देखरेख संस्थानों में “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष पहल का उद्देश्य बालिकाओं में व्यक्तिगत स्वच्छता, विशेषकर मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene), के प्रति जागरूकता बढाना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना था।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षकों ने बालिकाओं से खुलकर संवाद किया और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। संवाद के दौरान यह बताया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से भी जुडी हुई है। कार्यक्रम में विशेष रूप से सेनेटरी पैड के सुरक्षित उपयोग, उनके उचित निस्तारण और मासिक धर्म से जुडे भ्रांतियों को दूर करने पर बल दिया गया।

संवाद के दौरान बालिकाओं ने भी अपने प्रश्न रखे और विशेषज्ञों ने सरल एवं वैज्ञानिक ढंग से उनके उत्तर दिए। इस कार्यक्रम ने न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी, बल्कि बालिकाओं के बीच यह संदेश भी पहुँचाया कि मासिक धर्म कोई झिझक या संकोच का विषय नहीं, बल्कि प्राकृतिक और सामान्य प्रक्रिया है। यह कार्यक्रम, अन्तर्राष्ट्रीय बालिका सप्ताह की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण पहल रहा, जिसने यह संदेश दिया कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान तीनों ही बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए अनिवार्य हैं।

महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव लीना जोहरी ने इस अवसर पर कहा कि “व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता बालिकाओं के संपूर्ण विकास का अभिन्न हिस्सा है। मासिक धर्म स्वच्छता पर खुलकर संवाद करना ही समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

विदित है कि प्रदेश में कुल 131 बाल देखरेख संस्थायें, 08 महिला शरणालय, 1 संरक्षण गृह, 1 मानसिक मंदित महिलाओं हेतु प्रकोष्ठ का संचालन किया जा रहा है। जिनके माध्यम से विपरीत परिस्थितियों में फंसे बच्चों और महिलाओं को आश्रय सहित कौशल विकास तथा समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से मिशन शक्ति के 5वें चरण में दिनांक 22 सितम्बर – 09 अक्टूबर, 2025 के मध्य कुल 14.64 लाख व्यक्तियों को जागरूक किया गया है जिसमें महिलायें पुरुष, बालक और बालिकायें सभी शामिल हैं।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com