[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » जनपद में विश्व मानसिक दिवस आयोजित

जनपद में विश्व मानसिक दिवस आयोजित

मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 पर कॉल करें : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

विश्व मानसिक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नर्सिंग कालेज, बलरामपुर चिकित्सालय में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी. सिंह ने कहा कि इस साल विश्व मानसिक दिवस की थीम है – Access to Services- Mental Health in Catastrophes and emergencies”(आपदाओं तथा आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य तक पहुंच) ।
उन्होंने कहा कि आपदाओं और आपात स्थितियों में जहां शारीरिक, भौतिक व अन्य चीजों की हानि होती हैं वहीं मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है । इसका उदाहरण कोविड-19 है ।

इसके बाद मानसिक रोग बढ़े हैं, इसलिए योग, मेडिटेशन और समय-समय पर डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है ।
इसके लिए जहां विशेषज्ञों द्वारा विभाग सेवाएं मुहैया करा रहा है वहीं टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के माध्यम से निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। इस पर कॉल कर मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ले सकते हैं ।
नोडल अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुआ कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी उतना ही जरूरी है। तेज़ जीवनशैली व प्रतिस्पर्धा के कारण बढ़ रहे तनाव, अवसाद, चिंता जैसी समस्याओं से लोग ग्रसित हो रहे है।

कार्यशाला में डॉ. पी. के. श्रीवास्तव, डॉ. अभय सिंह, डॉ. गरिमा सिंह और नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रागिनी त्रिवेदी सहित करीब 78 प्रतिभागियों ने
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com