लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फेसबुक पेज करीब 16 घंटे बाद दोबारा सक्रिय हो गया है। मेटा ने 10 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे बिना किसी पूर्व सूचना के उनका पेज बंद कर दिया था, जिससे सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराज़गी फैल गई थी। पेज खुलने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी पहली पोस्ट में लोकनायक जय प्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
समाजवादी पार्टी आज जेपी नारायण की जयंती मना रही है, ऐसे में अखिलेश की पोस्ट को प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पेज बंद होने की घटना पर पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह भाजपा की साजिश है। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के “हल्के काम” वही कर सकते हैं जो लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की कोशिश में रहते हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम अचानक पेज बंद होने के बाद फेसबुक को कई बार ई-मेल भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पहले माना जा रहा था कि यह एक तकनीकी समस्या हो सकती है, मगर मेटा की ओर से स्पष्ट जानकारी न आने पर सपा ने इसे जानबूझकर की गई कार्रवाई बताया।
जानकारों का कहना है कि संभवतः पेज के किसी कंटेंट को लेकर किसी राजनीतिक विरोधी ने शिकायत की होगी, जिसके बाद मेटा की टीम ने अस्थायी तौर पर एक्शन लिया। हालांकि, अब पेज बहाल होने के बाद सपा समर्थक राहत की सांस ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर पार्टी नेतृत्व के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं।
