बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर के निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरे शोक में डाल दिया है। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर सामने आई, जिसके बाद शाम को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मुकेश ऋषि, शाहबाज खान सहित कई मशहूर सितारे अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अपने प्रिय साथी को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
68 वर्षीय पंकज धीर ने बीआर चोपड़ा की प्रसिद्ध टीवी सीरीज ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर अपार लोकप्रियता हासिल की थी। उनकी अभिनय प्रतिभा ने उन्हें भारतीय टेलीविजन और सिनेमा दोनों में एक खास पहचान दिलाई थी। बुधवार शाम करीब 4:30 बजे मुंबई के सांताक्रूज़ स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर परिवार, दोस्त और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
अंतिम संस्कार में सबसे पहले पहुंचे सुपरस्टार सलमान खान, जिन्होंने पंकज धीर के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी भावुक नजर आए। इसके अलावा ‘महाभारत’ में जयद्रथ का किरदार निभाने वाले दीप ढिल्लन, ‘द्रोणाचार्य’ बने सुरेंद्र पाल, और ‘अर्जुन’ की भूमिका निभाने वाले फिरोज खान भी अपने सह-अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
अभिनेता शाहबाज खान, जिन्होंने ‘चंद्रकांता’ में राजकुमार वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार निभाया था, वे भी उपस्थित थे। अभिनेत्री जया भट्टाचार्य, मुकेश ऋषि, और कुशाल टंडन समेत कई टीवी कलाकारों ने भी अंतिम यात्रा में शामिल होकर पंकज धीर को अंतिम विदाई दी।
इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी और सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) के मानद सचिव सुशांत सिंह भी पहुंचे और दिवंगत अभिनेता के योगदान को याद किया।
पंकज धीर ने अपने करियर में 89 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया था। उन्होंने ‘महाभारत’ के अलावा ‘बाहुबली’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘खून भरी मांग’, ‘सैनिक’, ‘तहकीकात’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘चंद्रकांता’, ‘बेटियां’, ‘सीआईडी’ और हालिया टीवी शो ‘अजूनी’ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार, पंकज धीर पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। हालात बिगड़ने के बाद उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली। उनके बेटे निकेतन धीर, जो खुद भी बॉलीवुड अभिनेता हैं (‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं), पिता के निधन से बेहद दुखी हैं।
अभिनेता के निधन पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। सलमान खान ने X (ट्विटर) पर लिखा, “पंकज जी, आपकी मुस्कान और ऊर्जा हमेशा याद रहेगी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।” वहीं, अभिनेता अजय देवगन, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी ने भी उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए शोक व्यक्त किया।
पंकज धीर न सिर्फ एक महान कलाकार थे, बल्कि इंडस्ट्री में अपनी विनम्रता और अनुशासन के लिए भी जाने जाते थे। उनके जाने से बॉलीवुड ने एक ऐसा सितारा खो दिया है, जिसने अपनी हर भूमिका को अमर बना दिया।
