[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » सीतापुर में दर्दनाक हादसा

सीतापुर में दर्दनाक हादसा

मरीज लेकर बनारस जा रही एम्बुलेंस पलटी, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अटरिया थाना क्षेत्र के हिंद अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक निजी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। एम्बुलेंस उत्तराखंड के देहरादून से मरीज को लेकर बनारस जा रही थी।

थानाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला ने बताया कि हादसे के वक्त एम्बुलेंस में मरीज सहित कुल चार लोग सवार थे। अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ जाने से एम्बुलेंस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक, मरीज और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़ी एक महिला भी वाहन की चपेट में आ गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलटी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. विशाल पांडेय (48 वर्ष) – निवासी देहरादून, जो कमर की गंभीर चोट का इलाज कराने बनारस जा रहे थे।

  2. गुरमीत (23 वर्ष) – एम्बुलेंस चालक, निवासी हरिद्वार।

  3. एक अज्ञात व्यक्ति (करीब 45 वर्ष) – एम्बुलेंस में सवार।

  4. एक अज्ञात महिला (करीब 40 वर्ष) – सड़क किनारे खड़ी थीं, एम्बुलेंस की चपेट में आईं।

घायलों में शामिल हैं:

  • दिव्यांशु पांडेय (42 वर्ष) – मरीज के भाई, निवासी कैमूर (बिहार)।

  • करीब 12 वर्षीय बच्ची, जो मृतक महिला के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज हिंद अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे की वजह तेज रफ्तार और अचानक सामने आए मोड़ को माना जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com