[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » बिहार » हरिवंश नारायण सिंह बोले – जन सुराज पार्टी उठा रही है असली मुद्दे

हरिवंश नारायण सिंह बोले – जन सुराज पार्टी उठा रही है असली मुद्दे

पटना: बिहार की राजनीति में नई लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे प्रशांत किशोर और उनकी जन सुराज पार्टी (JSP) को लेकर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी ऐसे मुद्दे उठा रही है जिन्हें मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां नजरअंदाज करती रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि इन मुद्दों को जनमानस में व्यापक असर डालने में अभी समय लगेगा।

हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, “प्रशांत किशोर और उनका समूह जो बुनियादी सवाल उठा रहा है, उन्हें सुलझाने में लंबा समय लगेगा। उन्हें कुछ सीटें मिल सकती हैं, क्योंकि जनता अब वैकल्पिक राजनीति को लेकर जागरूक हो रही है। लेकिन यह असर रातोंरात नहीं दिखेगा।” उन्होंने प्रशांत किशोर की तुलना वामपंथी पार्टियों (CPI और CPI-M) से करते हुए कहा कि जैसे वामपंथी दल कभी मजबूत प्रभाव रखते थे और आज भी उनका वैचारिक असर है, वैसे ही जन सुराज को भी दीर्घकालिक प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उन्होंने आगे जयप्रकाश नारायण और डॉ. राम मनोहर लोहिया के दौर की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि 1952 के चुनावों में भले ही सोशलिस्ट पार्टी को तुरंत सफलता नहीं मिली थी, लेकिन 1967 तक उनके उठाए गए मुद्दों का गहरा असर पड़ा। हरिवंश ने कहा, “कई जगहों पर जयप्रकाश नारायण की सभाओं में हमारी तुलना में ज्यादा भीड़ होती थी। उनके उठाए मुद्दे जनता के मन में जगह बनाने में समय लेते थे। प्रशांत किशोर की स्थिति भी कुछ वैसी ही है — उनके द्वारा उठाए गए सवाल धीरे-धीरे जनचेतना का हिस्सा बनेंगे।”

उन्होंने स्वीकार किया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी बिहार की राजनीति में नई चर्चा शुरू कर रही है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुशासन जैसे मूलभूत सवालों को केंद्र में रख रहे हैं, जो राज्य के विकास से सीधे जुड़े हैं।

इस बीच, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। NDA गठबंधन में भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि LJP (रामविलास) को 29 सीटें, और RLSP व HAM को छह-छह सीटें मिली हैं। मुकाबला NDA के नेतृत्व वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारत गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के बीच मुख्य रूप से देखने को मिलेगा।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com