[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » बिहार चुनाव में खपाने जा रहा साढ़े तीन करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

बिहार चुनाव में खपाने जा रहा साढ़े तीन करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। यह नशीला सिरप बिहार चुनाव में खपाने के लिए झारखंड के रास्ते बिहार भेजा जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो कंटेनर वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात मिली सूचना के आधार पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस लाइन तिराहे के पास दो कंटेनरों की तलाशी ली। जांच में नमकीन और चिप्स के पैकेटों के बीच छिपाकर रखी गई 1,19,675 शीशियां प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामद हुईं। यह खेप गाजियाबाद से रवाना होकर सोनभद्र के रास्ते झारखंड और फिर बिहार पहुंचाई जानी थी।

तीन तस्कर गिरफ्तार, नमूने लैब भेजे गए

पुलिस ने मौके से तीनों तस्करों — हेमंत पाल, ब्रजमोहन शिवहरे, और रामगोपाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सिरप गाजियाबाद से “राम” नामक व्यक्ति के कहने पर लोड कराया गया था, और झारखंड पहुंचने पर उसे फोन कर डिलीवरी की जानकारी देनी थी।

कंटेनर में रखे कार्टूनों की गिनती करने पर कुल 4,787 कार्टून पाए गए, जिनमें हिमाचल प्रदेश की लैबोरेट फार्माक्यूटिकल इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित “एस्कफ कफ सिरप” की शीशियां थीं। औषधि निरीक्षक राजेश मौर्य ने पुष्टि की कि सिरप में कोडीन नामक प्रतिबंधित तत्व मिला है। सभी नमूने परीक्षण के लिए लैब भेज दिए गए हैं।

निर्माता कंपनी पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि बरामद सिरप की कीमत कंटेनर सहित लगभग 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस अवैध तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं तथा किस स्तर तक संरक्षण मिल रहा है।
औषधि नियंत्रण विभाग भी अब इस मामले में सक्रिय हो गया है और निर्माता कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

एएसपी ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान नशीले पदार्थों की मांग बढ़ने के कारण यह खेप झारखंड के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के इस बड़े नेटवर्क पर करारी चोट मानी जा रही है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com