दीवाली के उल्लास के बीच बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता असरानी (Asrani) का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और बीते पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों के लगातार प्रयासों के बावजूद आज शाम लगभग 4 बजे असरानी ने अंतिम सांस ली।
असरानी का जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल और स्नातक की पढ़ाई राजस्थान कॉलेज से पूरी की। अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें मुंबई पहुंचाया, जहां उन्होंने 1967 में फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
अपने करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग व यादगार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चाहे ‘शोले’ का जेलर हो या ‘चुपके चुपके’ और ‘आ अब लौट चलें’ जैसी फिल्में — असरानी हर बार दर्शकों को हंसाने और भावुक करने में सफल रहे।
