पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार देर रात सात और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस नई सूची के साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 61 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। हालांकि, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक औपचारिक समझौता नहीं हो सका है। राजद और कांग्रेस के बीच सहमति की कमी के चलते गठबंधन में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
कांग्रेस की नई सूची के अनुसार, वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा (सु) से विनोद चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, पार्टी ने सुपौल विधानसभा क्षेत्र से मिन्नत रहमानी को भी मैदान में उतारा है। सूत्रों के अनुसार, यह कांग्रेस की अंतिम सूची मानी जा रही है। गौरतलब है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार पार्टी 61 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सीटों की संख्या में यह कमी कांग्रेस की गठबंधन राजनीति में कमजोर स्थिति को दर्शाती है।
इस बीच, बिहार की राजनीति में असंतोष के स्वर भी उठने लगे हैं। राजद और कांग्रेस दोनों दलों के असंतुष्ट नेताओं ने टिकट वितरण में गड़बड़ी और टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। वहीं, सोमवार को दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि थी, जिससे उम्मीदवारों के बीच हलचल और बढ़ गई। कांग्रेस ने इससे पहले गुरुवार को अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, जिनमें राज्य इकाई प्रमुख राजेश राम (कुटुम्बा) और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा) शामिल थे।
