[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: स्लीपर बस में लगी आग

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा: स्लीपर बस में लगी आग

100 यात्रियों की जान बाल-बाल बची, 20 झुलसे

लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज कस्बे में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब डग्गामार स्लीपर बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 100 यात्री सवार थे। देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में बदल गई, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक, यह स्लीपर बस दिल्ली से सीतापुर जा रही थी। बस सुबह मैगलगंज चौराहे पर कुछ यात्रियों को उतारने और जलपान के लिए रुकी थी। इसी दौरान बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखा, और कुछ ही क्षणों में तेज लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर जान तो बचा ली, लेकिन उनका सामान जलकर राख हो गया। हादसे में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी यात्री अब खतरे से बाहर हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाल रविंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि, आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की देरी पर नाराजगी जताई और प्रशासन से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस मालिक से संपर्क कर आग लगने की वास्तविक वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com