केरल के पथनमथिट्टा जिले के प्रमदम में बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। राष्ट्रपति को सबरीमाला यात्रा पर ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर जब राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम स्थित नए हेलीपैड पर उतरा, तो उसके पहिए गड्ढे में धंस गए। बताया जा रहा है कि हेलीपैड का कंक्रीट पूरी तरह सूखा नहीं था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग मूल रूप से पंबा के पास निलक्कल में होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे अंतिम समय में प्रमदम शिफ्ट किया गया। हड़बड़ी में मंगलवार देर रात हेलीपैड तैयार किया गया था, जो सुबह तक पूरी तरह कड़ा नहीं हो पाया था। जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा, भारी वजन के चलते कंक्रीट धंस गया और पहिए गड्ढे में फंस गए।सौभाग्य से राष्ट्रपति सुरक्षित रहीं, और उतरने के बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से पंबा मंदिर के लिए रवाना हो गया। राष्ट्रपति के रवाना होने के बाद पुलिसकर्मियों और फायर ब्रिगेड के जवानों ने हेलीकॉप्टर को निकालने का प्रयास किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना से किसी प्रकार की सुरक्षा हानि नहीं हुई है। हालांकि, इस मामले ने राष्ट्रपति की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के हेलीपैड की जांच पहले से होनी चाहिए थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्तमान में चार दिवसीय दक्षिण भारत दौरे पर हैं। मंगलवार शाम वे तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं और बुधवार को सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुईं। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी चूक दोबारा न हो।
