भाई-बहन के स्नेह, प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व भाई दूज आज पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। ज्योतिषाचार्य एस.एस. नागपाल के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8:16 बजे शुरू होकर 23 अक्टूबर की रात 10:46 बजे समाप्त होगी। इस दौरान व्रत रखना और पूजा-अर्चना करना अत्यंत शुभ माना गया है।
भाई दूज पर टीका लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:13 से 3:28 बजे तक रहेगा। इसी समय बहनें भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी दीर्घायु और खुशहाली की प्रार्थना करेंगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन यमराज ने अपनी बहन यमुना के घर जाकर भोजन किया था, जिसके बाद यह पर्व मनाने की परंपरा शुरू हुई।
त्योहार को लेकर राजधानी के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। इस बार पारंपरिक मिठाइयों के साथ-साथ ड्राईफ्रूट पैक और आधुनिक गैजेट्स गिफ्ट के रूप में खास आकर्षण बने हुए हैं। हजरतगंज के व्यापारी प्रियदर्शन निगम के अनुसार, इस बार बहनें भाइयों को स्मार्ट वॉच, ईयरबड और ब्रांडेड घड़ियां तोहफे में दे रही हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपये से लेकर 52,000 रुपये तक है।





