दिल्ली से बिहार जा रही बस बृहस्पतिवार को आगरा एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी | जिसमें 32 मरीज घायल हो गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी\) काकोरी भेजा गया था था | इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.बी.सिंह ने शुक्रवार को सीएचसी काकोरी का भ्रमण किया | सीएचसी अधीक्षक डॉ. के.डी.मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया की दुर्घटना में 32 लोगों को मामूली चोटें आयीं थीं जो प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी आये थे | प्राथमिक उपचार और दवा देने के उपरांत वह गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए | इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी काकोरी का जायजा लिया और सीएचसी अधीक्षक को लोगों को बेह्स्त्र स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के के लिए निर्देशित किया | सीएचसी के विभिन्न रजिस्टर और रिकार्ड्स का अवलोकन किया |

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी मलिहाबाद का औचक निरीक्षण किया | उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर सहित अन्य रिकॉर्ड देखे | उन्होंने ओपीडी., आई.पी.डी., ऑपरेशन थिएटर, वार्ड आदि का निरिक्षण किया | उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बात कर अस्पताल में मिलने वाले स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली |
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार को अस्पताल परिसर व् उसके आस पास साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों और आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान करने के लिए सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना विभाग की प्राथमिकता है | शत प्रतिशत क्षेत्रीय जनसँख्या सीएचसी पर मिले वाली सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिये जरूरी है कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकरी हो | इसलिए क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकारी दी जाएँ } उनका प्रचार प्रसार किया जाये | साथ ही सीएचसी पर आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सक और सीएचसी स्टाफ का व्यवहार संतुलित हो | इससे लोगों का सरकारी तंत्र पर विश्वास बढ़ेगा |





