उत्तर प्रदेशबिहार

छठ महापर्व पर पटना में पूजा-अर्चना करते नजर आए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

पटना, बिहार: छठ महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार को श्रद्धा और आस्था का माहौल पूरे बिहार में छाया रहा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता संजय मयूख के आवास पर छठ पूजा की पूजा-अर्चना की। परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ उन्होंने सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करते हुए बिहार और देशभर के लोगों की समृद्धि की कामना की।

मौर्य ने इस अवसर पर कहा, “छठ पूजा कठोर तप और अनुशासन का पर्व है। यह लोक आस्था और विश्वास का ऐसा प्रतीक है जो हर भारतीय के मन में श्रद्धा पैदा करता है। जो भी व्यक्ति छठी मैया से सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।” उन्होंने आगे कहा कि “छठी मैया के आशीर्वाद से बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।” भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख ने भी छठ महापर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व केवल पूजा नहीं बल्कि लोक संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने कहा, “यह लोक आस्था का पर्व है, जहाँ सूर्योपासना के माध्यम से हर व्यक्ति समाज की समृद्धि की कामना करता है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में बसे भारतीय इस पर्व को एकजुट होकर मनाते हैं।”

राजनीतिक चर्चा के बीच मयूख ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हम वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक देंगे।’ इस पर मयूख ने पलटवार करते हुए कहा, “महागठबंधन को सत्ता में आने का कोई मौका नहीं है। हम सबका साथ, सबका विकास की सोच पर चलते हैं। जो लोग नफरत और भड़काऊ बातें करते हैं, जनता उन्हें जवाब देगी।” इस बीच, पटना के घाटों पर “उषा अर्घ्य” देने के लिए हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए। गंगा तटों पर महिलाओं ने फल, फूल और ठेकुआ सहित प्रसाद चढ़ाया। प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतज़ाम किए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button